+917779276361
cgglsc@gmail.com
 

LATEST NEWS AND NOTICES

महाविद्यालय में बी.ए./ बी .एससी ./बी .कॉम ./बी .सी. ए. प्रथम वर्ष में प्रवेश के इच्छुक छात्र अंतिम तिथि 30-09-2020 तक प्रवेश लेना सुनिश्चित करें ।


यदि लॉगिन करने में किसी प्रकार की समस्या है तो प्रश्नपत्र बिना लॉगिन किये युनिवर्सिटी http://sua1.empfrm.com उपलब्ध हैं


महाविद्यालय में बी.ए./ बी .एससी ./बी .कॉम ./बी .सी. ए. प्रथम वर्ष में प्रवेश के इच्छुक छात्र दिनाँक15-09-2020 तक प्रवेश लेना सुनिश्चित करें ।15-09-2020 अंतिम तिथि है।


प्रवेश - सूचना महाविद्यालय के समस्त संकाय में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्रों को सूचित किया जाता है कि जिसका नाम प्रथम एवं द्वितीय मेरिट सूची में है वह प्रवेश दिनांक 10.09.2020 तक शाम 05 बजे तक ले लेवें नहीं लेने पर छात्र स्वयं जिम्मेदार होगा


महाविद्यालय में एडमिशन के लिए विश्वविद्यालय का पोर्टल ओपन है 10-09-2020 अंतिम समय सीमा है ।सभी इच्छुक आवेदक शीघ्र ही फॉर्म भरे।


महाविद्यालय में अध्ययनरत M.A.,M.Sc,M.Com II SEM. के समस्त छात्र-छात्रों को सूचित किया जाता है कि प्रोजेक्ट फाइल दिनांक 28-०८-२०२० तक जमा करे प्रोजेक्ट फाइल जमा नहीं करने की स्थिति में छात्र छात्राओं की स्वयं जिम्मेदार होंगे


प्रवेश - सूचना महाविद्यालय के समस्त प्रवेशार्थियों को सूचित किया जाता है कि प्रवेश के समय अलग से शपथ पत्र नहीं भरना पड़ेगा, प्रवेश फार्म प्रिंट के साथ शपथ पत्र है


प्रवेश - सूचना महाविद्यालय के समस्त प्रवेशार्थियों को सूचित किया जाता है कि आनलाईन प्रवेश-प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद भी वे तबतक महाविद्यालय न आवें जबतक कि महाविद्यालय द्वारा उनको महाविद्यालय में उपस्थित होने के लिये न कहा जाय।


हेल्प-डेक्स सूचना छात्रहित को ध्यान में रखते हुए हेल्प-डेक्स बनाया गया है। अतः छात्र चाहे महाविद्यालय में प्रवेश लेने वाले हों या विश्वविद्यालय की वार्षिक परीक्षा से संबंधित हों समस्या या किसी भी प्रकार के असुविधा होने पर निम्नलिखित नम्बरों पर अपनी दिक्कतों का निवारण कर सकते हैं - . 9300068488 , 6260483006


महाविद्यालय में अध्ययनरत प्रथम वर्ष के समस्त नियमित छात्र-छात्रों को सूचित किया जाता है कि जिन छात्र-छात्राओं ने असाइनमेंट जमा नहीं किया है वे जल्द से जल्द जमा करे इ-मेल के माध्यम से


परीक्षा-सूचना महाविद्यालय में अध्ययनरत प्रथम वर्ष के नियमित छात्रों को सूचित किया जाता है कि उन्हें 17 जुलाई से प्रश्न महाविद्यालय के बेबसाइट एवं वाट्सएप के माध्यम से दिये जायेंगे। जिसका उत्तर सप्ताह भर में दिया जाना है। उत्तर कापी में लिखकर उसकी फोटो आनलाइन अपलोड करना होगा। प्रश्नपत्र शासन के गाइडलाइंस के अनुसार ही होगा।


समस्त स्नातकोत्तर छात्र -छात्राओं को सूचित किया जाता है कि वो cgschool.in पोर्टल पर login कर उपलब्ध स्टडी मेटेरियल का उपयोग करें। इस पोर्टल पर गुणवत्तापूर्ण स्टडी मेटेरियल उपलब्ध है। login करने के बाद कक्षा के रूप में बी.एस.सी.(सी. एस) -१ को चयन करें फिर विषय चुनें।


कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण शासन के आदेशानुसार विश्वविद्यालय की सभी वार्षिक परीक्षाये स्थगित है|


Nivida will be open on 07/08/2019 due to any reason


WELCOME TO GOVT. LARANGSAI PG COLLEGE RAMANUJGANJ